/* niceclinicjaipur.com theme functions */ /* niceclinicjaipur.com theme functions */
स्वप्नदोष पुरुषों में होने वाली एक दैहिक क्रिया है, जिसमें पुरुष को नींद के दौरान वीर्यपात हो जाता है। स्वप्नदोष के दौरान पुरुषों को कामोत्तेजित सपने आ सकते हैं, या यह इरेक्शन के बिना भी हो सकता है। अगर स्वप्नदोष अधिक हो तो इसका व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसके कारण व्यक्ति शारीरिक कमजोरी एवं मानसिक थकावट महसूस करने लगता है। देखा जाए तो स्वप्नदोष कोई ऐसी बीमारी नहीं है जो ठीक ना हो सके, परंतु लोग चिकित्सक से सलाह न ले लेकर व्यर्थ ही अपना जीवन तनाव में गुजारने लगते हैं।