/* niceclinicjaipur.com theme functions */ /* niceclinicjaipur.com theme functions */
सपनों की तरह ही योन कल्पनाएं भी मनुष्य के जीवन की सामान्य प्रक्रिया है। एक शोध में 95% लोगों ने Sexual Fantasies को स्वीकारा है, परंतु दिक्कत तब शुरू होती है जब यह कल्पनाएं किसी पर हावी होने लगती है, और व्यक्ति अपने ऊपर नियंत्रण खोने लगता है। उसके मन में अचानक कामुक विचार आने शुरू हो जाते हैं ऐसे में कई बार वह अपने आसपास रह रहे लोगों को भी अपनी कल्पनाओं का हिस्सा बनाने लगता है। यदि यह स्थिति लगातार बनी रहे एवं व्यक्ति अपना नियंत्रण खोने लगे तो वह यौन अपराधों में भी सम्मिलित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि ऐसी स्थिति के आने से पहले ही डॉक्टर से मिलकर उचित परामर्श ले। डॉ आनंद से मिलने के लिए आज ही अपॉइंटमेंट बुक करें।